बात कुछ ऐसी है की जब शाहरुख़ खान की मूवी जीरो आई थी तभी दूसरी तरफ प्रसांथ नील की फ्लिम केजीएफ चैप्टर-1 रिलीज़ हुइ थी 2018 मैं 21 दिसंबर को लेकिन वही फिल्म जीरो 🍿🎥 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दूसरी तरफ फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 ने मुख्य बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया लेकिन लोगों ने उस फिल्म को खूब पसंद किया जिसके बाद यश एक बेहतरीन स्टार बनकर उभरे।
अब सवाल ये आता है कि प्रशांत नील की ही डायरेक्ट की गई फिल्म सालार के सात डंकी फिल्म रिलीज होने जा रही है लेकिन डंकी वर्सेज सालार मैं सब से ज्यादा कास बात है इसकी रिलीज डेट 2018 में 21 दिसंबर को है केजीएफ के साथ-साथ रिलीज हुई थी जीरो टैब तो केजीएफ बाजी मार गया था लेकिन 2023 की मुख्य तारीख 21 दिसंबर को डंकी और 22 दिसंबर को सालार रिलीज हो रही है अब देखते हैं कोन बाजी मार जाता है सालार वर्सेज डंकी मैं और शाहरुख वर्सेज प्रशांत नील मैं।
(1)#Lead Actors flim Dunki main:-
•Shahrukh khan
•Vicky kaushal
•Tapsee Pannu
#Lead Actor flim Salaar main:-
•Prabhas
•Shruti Hassan
•Prithviraj sukumaran
(2) Director:-
•डंकी फ्लिम के निर्देशक हैं राज कुमार हिरानी जिन्होनें अभी तब एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं दी है वही दूसरी तरफ से प्रशांत नील जिम्हो ने केजीएफ जैसी फिल्म बनाई है और वह भी एक भी। फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है.
(3) Actor fees:-
डंकी फिल्म के लिए शाहरुख खान ने कोई भी फीस नहीं ली है, बाल्की इस फिल्म से प्रॉफिट शेयर लेंगे, वही प्रभास ने सालार के लिए 100 करोड़ से भी ऊपर की फीस चार्ज की है।
(4)producer:-
सब से पहले हम बात करते हैं डंकी की राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी है जिसे प्रोड्यूस किया है शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, ज्योति देशपांडे और राज कुमार हिरानी दुवारा
और सालार फिल्म के निर्माता हैं विजय किरगंदूर जिनो ने केजीएफ चैप्टर -1 और केजीएफ चैप्टर -2 जैसी बड़ी फिल्म को भी प्रोड्यूस किया है
(5) Dunki vc Salaar advance booking comparison:-
DUNKI :-
फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपरहिट होने के लिए कम से कम 200 करोड़ कमाना होगा.
![]() |
लेकिन फ़िलहाल जिस तारिके से फ़्लिम दूंगी फ़्लिम की एडवांस बुकिंग चल रही है देख के कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान की जवान ने अच्छी कमाई कारी, उससे पहले पठान ने अच्छी कमाई कारी अब तक डंकी ने दिल्ली एनसीआर के अंदर 875 शो कर और 8% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी हो चुकी है और मुंबई में 10% से ज्यादा की ऑक्यूपेंसी हो चुकी है 640 शो पुणे के अंदर 7% ऑक्यूपेंसी के साथ 280 शो बेंगलुरु के अंदर 15% की ऑक्यूपेंसी हैदराबाद माई वही 25% से जयदा फ्लिम की ऑक्यूपेंसी है वही कोलकाता मेन 25% और अहमदाबाद मेन 4% की ऑक्यूपेंसी है।
अभी डंकी की एडवांस बुकिंग कुछ 6.5 करोड़ का हो चुकी है और वो भी सिर्फ हिंदी 2डी से। और ओवरसीज मेन 10 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। और ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म डंकी की पहले दिन वर्ल्ड वाइड का कलेक्शन कुछ 130 करोड़ का हो सकता है लगभग.
SALAAR:-
सालार का बजट 400 करोड़ रुपये का है और सालार फिल्म में 5 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग कर ली है।
•Jay hind jay bharat
No comments:
Post a Comment